RIMC की स्थापना कब हुई थी? जानिए RIMC की पूरी जानकारी – Lakshya Academy

राष्ट्रिय भारतीय सैन्य कॉलेज (Rashtriya Indian Military College - RIMC) भारतीय सेना में अधिकारी बनने की दिशा में पहला और बेहद अहम कदम है। RIMC में दाखिला पाना हर छात्र का सपना होता है जो राष्ट्रसेवा का जज़्बा रखते हैं।

Lakshya Academy की इस जानकारीपूर्ण ब्लॉग पोस्ट में हम बात करेंगे – RIMC की स्थापना कब हुई थी? साथ ही जानेंगे कि आप कैसे RIMC, Sainik School और Military School की परीक्षा की प्रभावी तैयारी कर सकते हैं।

 

सवाल: RIMC की स्थापना कब हुई थी?

A) 15 अगस्त 1947
B) 13 मार्च 1922
C) 26 जनवरी 1950
D) 10 अक्टूबर 1915

सही उत्तर: B) 13 मार्च 1922

राष्ट्र्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज की स्थापना 13 मार्च 1922 को उत्तराखंड के देहरादून में की गई थी। इसका उद्देश्य भारतीय छात्रों को ब्रिटिश सेना के अधिकारी बनने के लिए तैयार करना था। आज यह संस्थान भारतीय रक्षा बलों के लिए भविष्य के लीडर तैयार करता है।

 

RIMC क्या है?

RIMC एक रेजिडेंशियल स्कूल है जो कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों को केवल शिक्षा देता है, बल्कि उन्हें NDA और आगे के रक्षा सेवा एग्ज़ाम्स के लिए मानसिक, शारीरिक और नेतृत्व संबंधी रूप से तैयार करता है।

 

Lakshya Academyआपकी सफलता का साथी

Lakshya Academy में हम RIMC, Sainik School और Military School की तैयारी को लेकर गंभीर हैं। हमारे अनुभवी फैकल्टी मेंबर्स, अपडेटेड स्टडी मटेरियल और OMR आधारित टेस्ट सीरीज छात्रों को परीक्षा में सफलता के लिए पूरी तरह तैयार करते हैं।

 

हम क्या ऑफर करते हैं?

·         RIMC, Sainik & Military School के लिए विशेष बैच

·         अनुभवी फैकल्टी द्वारा गाइडेंस

·         स्कॉलरशिप टेस्ट 2026 के लिए फॉर्म भरने की सुविधा

·         लाइव/ऑफलाइन क्लासेस

·         प्रैक्टिस टेस्ट, मॉक पेपर और OMR शीट्स

 

Scholarship Exam 2026

कक्षा 5वीं से 8वीं के छात्रों के लिए
परीक्षा तिथि: फरवरी के पहले रविवार को
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: जनवरी का अंतिम सप्ताह
मोड: ऑफलाइन, OMR आधारित
छात्रवृत्ति: 100% तक की फीस माफी

 Military School Coaching Jaipur

Military School Coaching Patna

Military School Coaching Lucknow

Military School Coaching Ajmer

Military School Coaching Kota

अभी Enroll करें

Website: www.sainikexamcoaching.com
Call Now: 9636961534

Comments

Popular posts from this blog

Best Sainik School Coaching Across India – Lakshya Academy's Proven Excellence