Happy Friendship Day – Lakshya Academy
प्रिय छात्रों,
दुनिया में बहुत तरह की दोस्ती होती है, लेकिन वह दोस्ती सबसे मजबूत होती है जो एक सपने, एक लक्ष्य और एक मंज़िल के लिए साथ चलती है। आप सभी यहाँ सिर्फ अपनी पढ़ाई के लिए नहीं, बल्कि देश की सेवा के उस महान उद्देश्य के लिए मेहनत कर रहे हैं — चाहे वो Sainik School हो, Military School हो या RIMC का सपना।
दोस्ती का मतलब सिर्फ हंसना और बातें करना नहीं, बल्कि एक-दूसरे का सहारा बनना, एक-दूसरे को आगे बढ़ाना और मुश्किल समय में हिम्मत देना है।
पढ़ाई में अगर आपका साथी पीछे रह जाए तो उसे आगे खींचना,
थकान में उसका मनोबल बढ़ाना,
और सफलता की राह पर उसे कभी अकेला महसूस न होने देना — यही सच्ची दोस्ती है।
एक सच्चा दोस्त वही है जो आपकी आलस को तोड़े, आपके सपनों को याद दिलाए और आपको उस मंज़िल तक पहुंचने में साथ दे।
आपकी मेहनत सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि आपके साथ पढ़ने वाले दोस्तों के लिए भी प्रेरणा है।
तो इस Friendship Day, वादा करें—
हम मिलकर पढ़ेंगे,
मिलकर मेहनत करेंगे,
और मिलकर देश के लिए गौरव लाएंगे।
Lakshya Academy की ओर से आप सभी को Happy Friendship Day
– आपके शिक्षकगण

Comments
Post a Comment